Posts

ग्राम पनटोक में समतल हो चुके नाले का पुनः निर्माण

Image
 ग्राम पनटोक में में रोड के पुल से पटनी सिवान तक समतल हो चुके नाले का पुनः निर्माण मनरेगा से हुआ । इस कार्य से जल जमाव से किसानों को निजात मिलेगी । और किसान बेहतर फसल ले पाएंगे।  आदरणीय प्रनमंत्री मोदी जी के किसानों की आय को दुगुना करना के सलकल्प को अपने पंचायत में धरातल पर लाना ही मेरा उद्देश्य है । 

ग्राम पनटोक में अमृत सरोवर योजना का सुभारम्भ

Image
 पटनी पंचायत के ग्राम पनटोक में आजादी के 75वो सालगिरह के शुभ अवसर पर अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत सरकारी पोखरा का सौन्दर्यकरण का काम प्रारंभ हुआ  । प्रखण्ड में मात्र 3 जगहों को इस योजना के लिए चयनित किया गया है जिसमे से एक हमारा पं चायत भी है । मुखिया अशोक सिंह का सपना है की इस जगह को एक अति सुंदर स्थान में बदल जाए और यहाँ एक बहुत ऊंचा तिरंगा लगया जाए । उद्धाटन के अवसर पर मनरेगा पी वो साहब अमृतेश कुमार और मुखिया अशोक सिंह ने श्रम दान दिया । पंचायत मनरेगा पी वो अमृतेश कुमार सर् का दिल की गहराइयों से  कोटि कोटि नमन करता है की क्योकि उनके सहयोग और प्रयन्तो के बिना कुछ भी संभव नही था ।

मिट्टी जाँच शिविर

Image
 जैसे बिना जांच के मरीज को दवा देना खतरनाक होता है वैसे ही है बिना जाँच के खेतों में खाद देना । मंगलपुर पटनी पंचायत में मिट्टी जाँच कार्यक्रम का सुभारम्भ हुआ ।पहली चरण में 150 खेतों से मिटी की सैम्पलिंग की जाएगी और जाँच कर मिटी की गुणवत्ता  और पोषक तत्वो के लेवल की जानकारी मिलेगी । जिससे किस खेत मे कौन सा और कितना उर्वरक देना हज , किस खेत मे कौन से फसल लगाए इन बातों का पता लगेगा । किसान बैज्ञानिक पद्धति का सहारा ले कर मिटी की गुणवत्ता , उर्वरकता को बढ़ा पाएंगे और बिन जरूरी रासायनिक खादों से छुटकारा पाएंगे । मुखिया अशोक सिंह के प्रयासों से और कृषि अधिकारियों के सहयोग से ये सम्भव हो पाया है । इस कार्यक्रम से प्रधानमंत्री मोदी जी के किसानों की आय को दुगुना करने के संकल्प को भी बल मिलेगा।।

ग्राम उचिभाटिया में निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प

Image
 मंगलपुर पटनी पंचायत के मुखिया अशोक कुमार सिंह द्वारा उचिभाटिया गांव में  निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया । हड्डी और नस रोग बिशेषज्ञ डॉ चंदन कुमार ( mbbs, ms) ने 170 मरीज़ो को का इलाज किया और निःशुल्क शुगर जांच और दवा वितरण किया गया । आइसे जन कल्याण के कार्यक्रम पंचायत में होते ही रहेंगे । डॉ चंदन और के ड़ी मेमोरियल हॉस्पिटल की टीम को दिल से आभार ।

10वी पास छात्रों में किताब बितरण ।।

Image
 मंगलपुर पटनी पंचायत में 10वी की परीक्षा में अव्वल नंबर लाये हुए तीन छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिए किताब दे कर मुखिया अशोक कुमार सिंह द्वारा प्रोत्साहित किया गया । पंचायत में आगे भी अच्छे नंबर लाने वाले छात्रों को प्रतोसाहित किया जाएगा ताकि बच्चो का मनोबल बढ़ा रहे ।।